पंजाब: भाजपा-शिअद गठबंधन पर इसी सप्ताह होगा फैसला:अमित शाह

पंजाब में भारतीय जनता पार्टी और शिरोमणि अकाली दल के बीच गठबंधन को लेकर स्थिति इसी सप्ताह साफ हो जाएगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में बुधवार को एक समिट में कहा कि दोनों पार्टियों के बीच बातचीत चल रही हैं और एक-दो दिन में इस संबंध में फैसला ले लिया जाएगा। वह लोकसभा चुनाव में एनडीए की सभी पार्टियों को साथ लाने की तैयारी कर रहे हैं।

पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान अंतिम चरण में होना है, जिसके चलते ही भाजपा व शिअद के बीच गठबंधन को लेकर दोबारा बातचीत शुरू हुई है। शिअद और भाजपा ने वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ा था और दोनों 4 सीटें जीतने में सफल रहे थे।

किसान आंदोलन के चलते ही शिअद ने खुद को भाजपा से अलग कर लिया था और वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव अलग-अलग लड़ा था। पिछले विधानसभा चुनाव में अलग चुनाव लड़ने के चलते दोनों पार्टियों को नुकसान भी झेलना पड़ा। शिअद जहां सिर्फ 3 सीटों पर सिमट कर रह गई, वहीं भाजपा 2 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई थी।

Back to top button