पंजाब: बेखौफ लुटेरों ने महिलाओं को बनाया निशाना…

टांडा पुलिस ने बीते दिन 2 अलग-अलग स्थानों पर झपटमारी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ 2 मामले दर्ज किए हैं। पुलिस ने पहला मामला प्रीति पत्नी जोगिंदर कुमार निवासी वार्ड नंबर 11 टांडा नजदीक टावर पुली के बयान के आधार पर दर्ज किया है। अपने बयान में प्रीति ने बताया कि जब वह सुबह अपनी बेटी के साथ घर के बाहर सैर कर रही थी तो स्कूटरी सवार एक लुटेरा उनके पास आया उसने दातर से जान से मारने की धमकी देते हुए उसके कानों से सोने की बालियां छीन लीं और फरार हो गया।
इसी तरह वार्ड नंबर 12 सल्ला रोड टांडा में किराए पर रहने वाले एक प्रवासी परिवार की महिला रीना देवी पत्नी सरवन मंडल मूल निवासी सेखंड (पूर्णिया) बिहार से घर में लुटेरे घुस जबरन दाखिल होकर मोबाइल फोन छीन लिया और सल्ला रोड की ओर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। एस.आई. गुरविंदर सिंह और थानेदार बलवीर सिंह जांच में जुटे हुए हैं।