पंजाब: भारत-पाक बॉर्डर पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, BSF ने पकड़ा पाकिस्तानी

पंजाब के फिरोजपुर में भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) नाकाम कर रही है। सरहद पर तैनात बीएसएफ के जवानों की मुस्तैदी के चलते सीमा पार से घुसपैठ की तमाम कोशिशें नाकाम की जा रही हैं। मंगलवार रात बीएसएफ के जवानों ने एक पाक घुसपैठिया मार गिराया था। वहीं दूसरे दिन बुधवार को एक बार फिर से एक पाकिस्तानी युवक बॉर्डर से भारत की तरफ घुसते हुए पकड़ा गया है। युवक को हुसैनीवाला बॉर्डर से घुसपैठ करते हुए पकड़ा है।

बीएसएफ अधिकारियों के मुताबिक बुधवार सुबह के समय बीएसएफ को भारतीय सीमा में घुसपैठ संबंधी पता चला। जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और आईबी और सीमा सुरक्षा बाड़ के बीच देखे गए संदिग्ध व्यक्ति को चुनौती दी। जैसे ही, संदिग्ध ने आईबी की ओर भागने की कोशिश की बीएसएफ ने उसे पकड़ लिया।

पूछताछ करने पर पकड़े गए युवक का पाकिस्तानी नागरिक होने का पता चला है। वह किशोर है और उसे फिरोजपुर जिले के सीमावर्ती गांव पल्ला मेघा से सटे अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से पकड़ा है।

आईबी पार करने के उसके इरादे या मकसद के बारे में जानने के लिए बीएसएफ और अन्य सहयोगी एजेंसियों की पूछताछ की जा रही है। बीएसएफ जवानों ने मंगलवार को भारतीय सीमा में प्रवेश करते हुए एक पाकिस्तानी घुसपैठिया को मार गिराया था।

Back to top button