पंजाब विधानसभा: सदन में प्रताप सिंह बाजवा ने रखी बड़ी मांग!

पंजाब विधानसभा की कार्यवाही के दौरान विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने पंजाब के युवाओं को मिलने वाली सरकारी नौकरियों का मुद्दा उठाया। सदन में बोलते हुए प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि एक वाईट पेपर जारी कर सदन में पेश किया जाए।

जिन युवाओं को नौकरी मिली है उनका पूरा विवरण, जैसे उनके माता-पिता का नाम, गांव और विभाग सहित सभी जानकारी उस वाईट पेपर में दी जानी चाहिए। इसके साथ ही वाईट पेपर में यह भी जानकारी होनी चाहिए कि राज्य में अब तक जिन युवाओं को सरकारी नौकरियां मिली हैं, उनमें से कितने पंजाबी हैं और कितने गैर-पंजाबी हैं। बाजवा ने कहा कि सभी को पता होना चाहिए कि किस बच्चे को सरकारी नौकरी मिली है वह किस जिले के हैं।

Back to top button