पंजाब : स्कूल-कालेजों में सरकारी छुट्टी की घोषणा

जिला प्रशासन द्वारा श्री गुरु रविदास के प्रकाश उत्सव से संबंधित शोभायात्रा के मद्देनजर 22 फरवरी को सब-डिविज़न कपूरथला और 23 फरवरी को फगवाड़ा सब-डिविज़न के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की गई है। जिला मैजिस्ट्रेट अमित कुमार पांचाल द्वारा जारी आदेशों के अनुसार कपूरथला और फगवाड़ा सब-डिविज़न के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में क्रमवार 22 और 23 फरवरी को छुट्टी रहेगी।

आदेशों में यह भी स्पष्ट किया गया है कि ये आदेश उन स्कूलों/कॉलेजों पर लागू नहीं होंगे, जिनमें उक्त तिथियों पर बोर्ड/यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं निर्धारित हैं। जिला मैजिस्ट्रेट अमित कुमार पांचाल ने 22 और 23 फरवरी को शोभा यात्रा के मार्ग पर मांस/मछली और शराब की दुकानें बंद रखने के आदेश भी जारी किए हैं।

Back to top button