पंजाब: बैंक मैनेजर व अकाऊंटैंट के खिलाफ लाखों रुपए के गबन मामले में एक्शन

सैंट्रल कोऑप्रेटिव बैंक के दो अधिकारियों पर 72.69 लाख रुपए का गबन करने के आरोप में पुलिस ने पर्चा दर्ज किया है। यह मामला बैंक के शाखा मैनेजर की शिकायत के आधार पर की गई जांच के बाद दर्ज किया गया है। ठठा दलेर सिंह वाला में स्थित बैंक की शाखा के मैनेजर कुलवंत सिंह ने पुलिस को शिकायत दे बताया था कि ब्रांच के अकाऊंटस की जांच में 72 लाख 69 हजार 697 रुपए खुर्द-बुर्द होना पाया गया। इस संबंध में विभागीय जांच की गई तो वित्तीय वर्ष 2019-2020 में तैनात मैनेजर सुरिन्द्र पाल सिंह निवासी कंबोज नगर और अकाऊंटैंट नवदीप सिंह निवासी गांव अक्कूवाला द्वारा इस घपले को अंजाम देना सामने आया। ए.एस.आई. ने बताया कि शिकायत के आधार पर दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का पर्चा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Back to top button