पुंछ: जवान अब्दुल माजिद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा

हवलदार अब्दुल माजिद का पार्थिव शरीर जैसे ही उनके पार्थिव शरीर को लेकर काफिला गांव में दाखिल हुआ तो उनके घर पर चीख-पुकार मच गई। बड़ी संख्या में संवेदना के लिए उनके घर पहुंचे लोगों ने भारत माता की जय, अब्दुल माजिद अमर रहे आदि नारे लगाकर बहादुर जवान को श्रद्धांजलि दी।
राजोरी मुठभेड़ में पुंछ के गांव अजोट के रहने वाले हवलदार अब्दुल माजिद भी आतंकियों से लोहा लेते हुए बलिदान हुए। शुक्रवार को उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा। जैसे ही उनके पार्थिव शरीर को लेकर काफिला गांव में दाखिल हुआ तो उनके घर पर चीख-पुकार मच गई। बड़ी संख्या में संवेदना के लिए उनके घर पहुंचे लोगों ने भारत माता की जय, अब्दुल माजिद अमर रहे आदि नारे लगाकर बहादुर जवान को श्रद्धांजलि दी।
अब्दुल माजिद के पार्थिव शरीर को पुलिस और सेना के उच्च अधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही उनके पिता और बच्चों ने भी उन्हें आखिरी सलामी दी। नन्हें बच्चों की तरफ से जब अपने पिता को इस तरह सलामी देते हुए जिसने भी देखा उसकी आंखों में पानी उतर आया। उनके घर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना समेत बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए हैं। उन्हें उनके गांव में ही शुक्रवार को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।