पुंछ: देर रात सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, अंधेरे में भाग निकले दहशतगर्द

जम्मू संभाग के जिला पुंछ में देर रात सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिला पुंछ की सुरनकोट तहसील के दूरदराज के क्षेत्र रतनपास घने जंगली इलाके में गुरुवार-शुक्रवार की रात गोलीबारी हुई। लेकिन, अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी मौके से भाग निकले।
उजाला होने के बाद पुलिस, एसओजी, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। आसपास के इलाके की घेराबंदी की गई है। इस इलाके के साथ लगते नाकों पर अधिक सतर्कता बरती जा रही है।