पुंछ: सावजियां में दिखे संदिग्ध, सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया

पुंछ की मंडी तहसील के सावजियां में नियंत्रण रेखा के निकट संदिग्ध देखे जाने पर सेना ने तलाशी अभियान चलाया। देर शाम तक संदिग्धों की तलाश में सुरक्षाबलों ने चप्पा-चप्पा छाना। वहीं, कृष्णा घाटी के दराटी में सैन्य वाहन पर हुई गोलीबारी के तीसरे दिन रविवार को सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान का दायरा बढ़ाते हुए नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों को खंगाला।
सुरक्षाबलों ने दराटी, कृष्णा घाटी के साथ ही आसपास के क्षेत्रों दरा, मंगनाड़, जलास के साथ ही नियंत्रण रेखा से सटे क्षेत्रों तलाशी अभियान चलाते हुए जंगलों, नालों एवं पहाड़ों को खंगाला। तलाशी अभियान में सुरक्षाबलों ने आधुनिक उपकरणों ड्रोन कैमरा, मेटल डिटेक्टर आदि का भी प्रयोग किया।
खोजी कुत्तों का भी अभियान में उतारा गया। सैकड़ों की संख्या में सेना, पुलिस, एसओजी और सीआरपीएफ के जवान तलाशी अभियान वाले क्षेत्रों के चप्पे चप्पे को खंगालते रहे लेकिन कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लग पाई है। सुरक्षाबलों का प्रयास है कि ऐसे अभियानों से क्षेत्र में छिपे आतंकियों काे भविष्य में ऐसी हरकतों को अंजाम देने से रोका जा सके और उन्हें उनके बिलों से बाहर निकलने पर मजबूर किया जा सके।