पुंछ: सुरनकोट तहसील मुख्यालय के बाहर जोरदार धमाका, सुरक्षाबल मौके पर

जम्मू संभाग के जिला पुंछ में देर रात संदिग्ध धमाका हुआ। जिले की तहसील सुरनकोट के मुख्यालय के बाहर बने जम्मू कश्मीर पुलिस आर्म्ड शिविर में जोरदार धमाका हुआ। घटना का पता चलते ही तुंरत कर्मी मौके पर पहुंचे। इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। लेकिन, बताया जा रहा है कि धमाका इतना जोरदार था कि आसपास खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट गए।

घटना का पता चलते ही पुलिस और सुरक्षा बल व अन्य एजेंसियों के अधिकारी मौके पर पहुंचे। आसपास के इलाके को घेरकर देर रात तक तलाशी अभियान चलाया गया। बुधवार तड़के एकबार फिर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

Back to top button