पुंछ: पाकिस्तान से सक्रिय तीन आतंकियों की संपत्तियां कुर्क

रविवार को पुंछ पुलिस ने नियंत्रण रेखा पर स्थित गांव कस्बा और किरनी में पाकिस्तान में सक्रिय तीन स्थानीय आतंकियों की चार संपत्तियों को कुर्क किया है। इनमें 14.8 कनाल भूमि शामिल हैं। इनकी कीमत लगभग 28 लाख रुपये है।

जिले में आतंकवाद के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। रविवार को पुंछ पुलिस ने नियंत्रण रेखा पर स्थित गांव कस्बा और किरनी में पाकिस्तान में सक्रिय तीन स्थानीय आतंकियों की चार संपत्तियों को कुर्क किया है। इनमें 14.8 कनाल भूमि शामिल हैं। इनकी कीमत लगभग 28 लाख रुपये है।

आतंकियों में नजब दीन, मोहम्मद लतीफ और मोहम्मद बशीर उर्फ टिक्का शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, तीनों आतंकी कुछ वर्ष पहले पीओके भाग गए थे जहां से वह पुंछ जिले और जम्मू-कश्मीर के अन्य हिस्सों में आतंकवाद को बढ़ावा देने, शांति भंग करने और सामाजिक सद्भाव को खतरे में डालने में सक्रिय रूप से लगे हुए हैं। पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के तहत न्यायालय के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है।

Back to top button