PRP नेता जयदीप कवाडे ने स्मृति ईरानी के खिलाफ की शोभनीय टिप्पणी

नागपुरः सोशल मीडिया पर एक कथित वीडियो सामने आया है जिसमें पीपुल्स रिपब्लिकन पार्टी (पीआरपी) के नेता जयदीप कवाडे केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी नेता स्मृति ईरानी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करते हुए नजर आए. वीडियो में कवाडे सोमवार को नागपुर के बगाडगंज इलाके में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ईरानी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए नजर आए. कवाडे ने माथे पर बड़ी बिंदी लगाने के लिए ईरानी पर टिप्पणी की . पीआरपी महाराष्ट्र में कांग्रेस की सहयोगी है.PRP नेता जयदीप कवाडे ने स्मृति ईरानी के खिलाफ की शोभनीय टिप्पणी

यूपी के मंत्री ने प्रियंका गांधी को बताया साइबेरियन पक्षी, कहा- ‘बाबर का निशान ढूंढने जा रहीं अयोध्या’ 
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने प्रियंका की तुलना साइबेरियन पक्षी से की है. प्रियंका गांधी के तय अयोध्या दौरे पर मोहसिन रजा ने कहा कि ये साइबेरियन पक्षी हैं. पिकनिक मनाना इनका काम है. इन्हें बाबर की याद आ गई होगी, इसलिए अयोध्या जाने वाले हैं. मोहसिन ने कहा कि अयोध्या भगवान श्रीराम की जन्मभूमि है. श्रीराम के अस्तित्व पर सवाल उठाने वाले अयोध्या में क्या तलाशने जा रहे हैं. लगता है प्रियंका अयोध्या में शायद बाबर के बचे हुए निशान ढूंढने जा रही हैं.

मोदी कैबिनेट के मंत्री से समझिए, मायावती पर अभद्र कमेंट का नफा-नुकसान
बीजेपी की महिला विधायक की ओर से बीएसपी सुप्रीमो मायावती के लिए अभद्र कमेंट किए जाने से मोदी कैबिनेट के मंत्री रामदास अठावले भी नाराज हैं. अठावले ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि बीजेपी की ओर से मायावती के लिए इस तरह के कमेंट करने से एनडीए के सभी घटक दलों को नुकसान होगा. केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री और महाराष्ट्र के दलित नेता रामदास अठावले ने कहा कि बीजेपी नेताओं को मायावती या किसी भी महिला के लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग निंदनीय है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button