
सिविल सेवा परीक्षा में एक्स्ट्रा चांस को लेकर माहौल गरम बना हुआ है। UPSC परीक्षा की तैयारी के हब दिल्ली के मुखर्जी नगर और राजेंद्र नगर में मंगलवार की रात UPSC सिविल सेवा परीक्षा में एक्स्ट्रा चांस की मांग करते हुए अभ्यर्थी सड़कों पर उतर आए। सोशल मीडिया पर दोनों जगहों के विरोध प्रदर्शन का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। देर रात तक चले विरोध प्रदर्शन में भारी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे। घंटे भर चले विरोध प्रदर्शन से दोनों इलाकों में जमकर हंगामा हुआ लेकिन कुछ देर बाद दिल्ली पुलिस ने अभ्यर्थियों को खदेड़ दिया। अभ्यर्थी बुधवार को फिर से प्रदर्शन करेंगे।

क्यों हो रही एक्स्ट्रा चांस की मांग
सर्द रात में दिल्ली की सड़कों पर अभ्यर्थी UPSC सिविल सेवा परीक्षा में एक्स्ट्रा चांस की मांग के लिए उतरे थे। दरअसल इस मांग के तार कोरोना से जुड़े हुए हैं। साल 2020 और 2021 में हुई परीक्षा में संक्रमित हो जाने के कारण कई छात्र परीक्षा देने से चूक गए थे। 2021 की मेंस परीक्षा कोरोना के चलते टल कर 2022 में जनवरी में कराई गई लेकिन उस समय भी दिल्ली और देश में COVID-19 की तीसरी लहर के चलते कुछ अभ्यर्थी परीक्षा नहीं दे पाए वहीं कुछ कोरोना संक्रमण से प्रभावित हो गए और परीक्षा में शामिल नहीं हो सके। जिसके बाद अभ्यर्थियों ने UPSC से मांग की थी कि कोरोना के चलते जिन अभ्यर्थियों का आखिरी चांस बेकार हो गया और वो परीक्षा नहीं दे पाए हैं उन्हें एक्स्ट्रा चांस दिया जाए लेकिंन UPSC ने ऐसा करने से साफ मना कर दिया जिसके बाद मामला कोर्ट पहुंचा।
सुप्रीम कोर्ट में UPSC का जवाब
अर्जित शुक्ला, कार्तिकेय शर्मा और शुभम जैन ने सुप्रीम कोर्ट में मामले में अपील करते हुए एक्स्ट्रा चांस की मांग की थी। 7 मार्च को हुई पहली सुनवाई में कोर्ट ने UPSC और DoPT को तलब करते हुए 2 सप्ताह के अंदर जवाब मांगा था। जिसके बाद UPSC ने कोर्ट में एक्स्ट्रा चांस नं देने की बात कही थी। UPSC की तरफ से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी ने कोर्ट को बताया कि UPSC ने समय पर परीक्षा कराई है और COVID नियमों को ध्यान में रखकर सारे इंतजाम किए गए थे। यूपीएससी एक्स्ट्रा चांस देने पर कोई विचार नहीं कर रहा है। जिसके बाद कोर्ट ने यूपीएससी को स्वायत्ता संस्था बताते हुए आर्डर दिया था इसका निर्णय UPSC के हाथ में है। कोर्ट ने 1 अप्रैल को UPSC और केंद्र सरकार से सभी कोरोना प्रभावित अभ्यर्थियों को एक एक्स्ट्रा मौका देने पर विचार करने को कहा था जिसके बाद UPSC ने बताया कि ऐसा करने पर आगामी परीक्षाओं में भी इस तरीके की सहूलियत की मांग उठने लगेगी। कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली में मुखर्जीनगर और राजेंद्र नगर में विरोध प्रदर्शन हुआ था।
ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #UPSCExtraAtttempt
ट्विटर समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर विरोध प्रदर्शन का वीडियो वायरल हो रहा है। ट्विटर पर UPPSC एक्स्ट्रा चांस का मुद्दा तूल पकड़ रहा है और सियासी हलचल भी तेज हो गई है। मंगलवार की देर रात में विरोध प्रदर्शन के दौरान खदेड़े जाने के बाद आज फिर से अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन करेंगे।