शोपियां में भाजापा सरपंच के संदिग्ध हत्यारे लश्कर आतंकी की संपत्ति कुर्क

सुरक्षाबलों ने भाजपा के पूर्व सरपंच एजाज अहमद शेख की हत्या में शामिल लश्कर-ए-ताइबा के एक संदिग्ध आतंकी के मकान को कुर्क कर लिया। चोटीपोरा का रहने वाला दहशतगर्द आबिद रमजान शोपियां में हुई सभी आतंकी वारदातों में शामिल बताया जा रहा है। यह कार्रवाई कुलगाम स्थित एनआईए की विशेष अदालत के आदेश पर की गई है।

दहशतगर्द आबिद लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष डिवीजनल कमांडर बताया जा रहा है। जिस मकान को कुर्क किया गया है उसकी कीमत कई लाख बताई जा रही है। यह दो मंजिला रिहायशी आवास है।

मालूम हो कि18 मई को आतंंकियों ने शोपियां जिले के हीरपोरा गांव में रात लगभग साढ़े 10 बजे भाजपा के पूर्व सरपंच एजाज अहमद शेख के घर में घुस कर उसकी हत्या कर दी थी। एजाज को एके 47 राइफल की सात से आठ गोलियां लगी थीं। फायरिंग करने के बाद आतंकी मौके से भाग निकले थे।

Back to top button