अभी अभी : प्रियंका वाड्रा गुपचुप तरीके से पहुंचीं शिमला, भवन निर्माण कार्य का लिया जायजा
नई दिल्ली । पूर्व राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका वाड्रा मंगलवार सुबह गुपचुप शिमला पहुंचीं। जानकारी मुताबिक वह चंडीगढ़ से सड़क मार्ग से होते हुए शिमला के समीप छराबड़ा स्थित ओबरॉय ग्रुप के बने होटल वाइल्ड फ्लावर हाल में करीब 11.15 बजे के आसपास पहुंचीं।
होटल में कुछ देर विश्राम करने के बाद लगभग 12.30 बजे के करीब वह छराबड़ा में अपने नए बन रहे भवन के निर्माण कार्य को देखने के लिए गईं। प्लॉट पर प्रियंका वाड्रा लगभग 3 घंटे तक कार्य को जांचती रहीं। इस इलाके में बारिश व धुंध वाला मौसम देर रात से है।
बावजूद इसके प्रियंका खराब मौसम के बीच ही प्लॉट पर निकल गईं। उन्होंने कार्य संबंधी विषय पर अपने वास्तुकार व भवन बना रहे ठेकेदार से विचार-विमर्श किया।





