प्रियंका ने आखिरी एपिसोड के साथ शो को कहा अलविदा, जिसने अमेरिका में बनाया उन्हें स्टार
प्रियंका चोपड़ा ने उस टीवी शो को अलविदा कह दिया है, जो उनके करियर में बेहद अहम साबित हुआ. इस शो ने उन्हें न सिर्फ अमेरिका में प्रसिद्धि दिलाई, बल्कि उन्हें इंटरनेशनल स्टार भी बना दिया. इतना ही नहीं, उन्हें निक जोनस के रूप में एक नया दोस्त भी मिला.
प्रियंका एबीसी के टीवी शो क्वांटिको के तीन सीजन पूरे करने के बाद अब इसे अलविदा कह रही हैं. उनके किरदार एलेक्स पैरिश की कहानी पूरी हो चुकी है. इस मौके पर प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा इमोनशल पोस्ट लिखा है.
बता दें कि क्वांटिको के तीसरे सीज़न का फ़िनाले एपिसोड अमेरिकन टीवी चैनल पर 3 अगस्त की रात को प्रसारित हुआ है और इसी के साथ ये शो खत्म हो गया. प्रियंका ने एक नोट लिखकर एफबीआई एजेंट एलेक्स पैरिश को विदाई दी. प्रियंका ने लिखा, ”सीज़न के खत्म होने के साथ मैं एलेक्स पैरिश को अलविदा कह रही हूं. उसकी कहानी पूरी हो गई है और कलाकार होने के नाते यह बेस्ट फीलिंग है. ”
एलेक्स को परदे पर निभाना मेरे लिए शारीरिक और भावनात्मक रूप से सबसे चुनौतीपूर्ण था, लेकिन उससे ज़रूरी यह है कि इसने महिला कलाकारों के लिए मुख्य किरदार निभाने के दरवाज़े खोल दिए.
प्रियंका ने दर्शकों का शुक्रिया अदा किया. प्रियंका ने लिखा, “क्वांटिको की कास्ट और क्रू का शुक्रिया, जिसने एक शानदार टीम की तरह मेरे साथ काम किया.” उन्होंने अपने को-एक्टर्स के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं.
बता दें कि 22 एपिसोड्स का क्वांटिको का पहला सीज़न 27 सितंबर 2015 को ऑनएयर हुआ था, जो 15 मई 2015 तक चला. 22 एपिसोड्स का दूसरा सीज़न 25 सितंबर 2016 को शुरू हुआ जो 15 मई 2017 तक चला.