मर्दानगी पर प्रियांक ने खुलेआम कह दी इतनी बड़ी बात, लोग रह गये सन्न

बिग बॉस सीजन 11 में कंटेस्टेंट रह चुके प्रियांक शर्मा इन दिनों काफी नाराज है। उनकी नाराजगी वजह कुछ और नहीं बल्कि शो के दौरान उनकी सैक्चुएलिटी पर उठाए गए सवाल है जो उन्हें बाहर रहकर भी परेशान कर रहे हैं।

प्रियांक ने कहा – ‘मुझे लेकर लोगों का अपना एक नजरिया हो सकता है लेकिन किसी के चरित्र पर बोलना गलत है। सेलेब्रिटी के तौर पर मैं आलोचना सुनने के लिए तैयार हूं लेकिन आलोचना और अपमान करने में फर्क होता हैं। मेरी सैक्चुएलिटी पर उठे सवाल मुझे प्रभावित करते हैं। मैंने इसे इग्नोर करने की कोशिश की लेकिन मेरे करीबियों को इससे तकलीफ हो रही है।’
इसके साथ ही उन्होंने कहा – ‘जो लोग सैक्चुएलिटी को लेकर ट्रोल कर रहे हैं मैं उन तक अपना एक संदेश पहुंचाना चाहता हूं। आप सेलेब्रिटी के ऊपर अपना नजरिया दे सकते हैं लेकिन बेइज्जती करना भारी पड़ सकता है।’ ये शो शूट हो चुका है जो शनिवार को एमटीवी पर टेलीकास्ट होगा।
आपको बता दें बिग बॉस में विकास के अलावा प्रियांक की सैक्चुएलिटी पर सवाल उठाए गए थे। हालांकि वो घर में इन बातों का विरोध करते रहे और बाहर आकर इस पर अपनी सफाई दी।