प्रियंका चोपड़ा बनेगी अब इस अवार्ड फंक्शन का हिस्सा…

बॉलीवुड की मशहूर अदकारा प्रियंका चोपड़ा 69वें प्राइम टाइम ऐमी अवार्ड्स में नजर आएंगी. प्रियंका इस समारोह में रीज विदरस्पून, निकोल किडमैन, शैलेन वूडली और मैट बोमर जैसी हस्तियों के साथ स्टेज सांझा करते नजर आएँगी. हालाँकि, प्रियंका इस साल के ऐमी अवार्ड के लिए किसी भी श्रेणी में नॉमिनेट नहीं हुई है. ‘ईडब्ल्यू डॉट कॉम’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले हफ्ते के आखरी में एलेक्सिस ब्लेडेल (द हैंडमेड टेल), डेव चैपेल (सटर्डे नाइट लाइव), जेम्स कॉर्डेन (द लेट लेट शो), मेलिसा मैक्कार्थी (सटर्डे नाइट लाइव), सेथ मैकफारलेन (फैमिली गाय) और गेराल्ड मैकरैने (दिस इस अस), प्राइमटाइम एमी के अंतर्गत क्रिएटिव आर्ट्स अवॉर्ड् चुके हैं, अब वे प्राइमटाइम एमी में भी हिस्सा लेंगे.Priyanka Chopra builds

इस अवार्ड फंक्शन का सीधा प्रसारण माइक्रोसॉफ्ट थिएटर से किया जायेगा. आपको बता दें कि, 69वां ऐमी अवार्ड्स का आयोजन 17 सितम्बर को किया जायेगा और भारत में यह अवार्ड फंक्शन स्टार वर्ल्डस, स्टार वर्ल्डस HD और स्टार वर्ल्ड प्रीमियर पर दिखाया जायेगा.

इसे भी पढ़े: पेश है कॉमेडी के झन्नाटेदार तड़के के साथ ‘पटेल की पंजाबी शादी’

क्वांटिको फेम गर्ल प्रियंका इससे पहले भी ऐमी अवार्ड्स में हिस्सा ले चुकी है. वह अक्सर कई हॉलीवुड स्टार्स के साथ फुर्सत के पल बिताते हुए देखी जा चुकी है. प्रियंका चोपड़ा अपने हॉलीवुड करियर को लेकर काफी सीरियस है साथ ही बॉलीवुड की कई फिल्मो में भी काम कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button