निजी अस्पताल प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ लें और गरीबों को लाभ दिलाने में करें मदद : सचिव
निजी अस्पतालों को आयुष्मान योजना से जुड़ने और लाभ देने पर हुआ मंथन
रीजेंसी समेत कई निजी अस्पतालों ने योजना में प्रतिभाग हेतु दिखाई दिलचस्पी
कानपुर नगर : सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना,एमएमजेएए व पंडित दीन दयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस योजना से भी मरीजों को निजी अस्पताल लाभान्वित करें। इससे आपके अस्पताल का और विकास होगा। कुछ ऐसी ही अपील की चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के सचिव रवींद्र कुमार ने। वह शुक्रवार को जिला अस्पताल उर्सला में आयोजित एक कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। कार्यशाला में कुल 70 निजी अस्पतालों ने प्रतिभाग किया और रीजेंसी मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल सहित 37 निजी अस्पतालों ने आयुष्मान योजना से सूचीबद्ध होने के लिए आवेदन किया।
उन्होंने जनपद के करीब 90 निजी अस्पतालों के प्रमुख व प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कई जानकारियां दीं। उन्होंने बताया कि सरकार गरीबों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा दे रही है। जनपद के करीब 153 अस्पताल इस योजना से जुड़ चुके हैं। वहीं कई अस्पताल इस योजना का हिस्सा नहीं है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, एमएमजेएए और पंडित दीन दयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस योजना के प्रति निजी अस्पताल भी अपना सहयोग प्रदान करें । इससे निजी अस्पतालों पर एक बड़े जनसमूह का विश्वास बढ़ेगा।