2018 के जश्न से पहले दिल्ली पुलिस का ‘मैसेज’, ‘प्लान है दारू चखना तो गाड़ी घर ही रखना’

साल 2018 आने वाला है और हर बार की तरह नए साल के जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं, लेकिन इस दौरान होने वाली घटनाओं से निपटने के लिए राजधानी की पुलिस अनोखे अंदाज में तैयार बैठी है। दिलचस्प बात है कि राजधानी की पुलिस युवाओं को समझाने के लिए उन्हीं की भाषा का अंदाज अपना रही है।

एक फोटो डाली गई जिसमें टैग ‘मत लगाओ रोड पर रेस, एक्सिडेंट में बिगड़ेगा फेस’ दिया गया है।
दरअसल, ऐसे मौके पर शराब पीकर गाड़ी चलाने के कई केस सामने आते है, जिस पर ‘दारू पे है भारी, तो लो कैब की सवारी’ का मैसेज दिया गया।एक पोस्ट 29 दिसंबर को डाला गया जिसमें लिखा गया कि प्लान है ‘प्लान है दारू चखना तो गाड़ी घर ही रखना’
#PeekeMatChalana pic.twitter.com/hXoOVXkUQX
— Delhi Police (@DelhiPolice) December 29, 2017