फिर अपडेट हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए तेल की कीमत

शुक्रवार 16 फरवरी को तेल कंपनियों ने हर छोटे और बड़े शहरों के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों को अपडेट कर दिया है। ऐसे में गाड़ी की टंकी फुल करवाने से पहले आपको अपने शहर के लेटेस्ट रेट जरूर चेक करने चाहिए। चलिए, जानते हैं कि आप आपके शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत क्या है?
राजधानी समेत अन्य महानगरों में क्या है तेल की कीमत?
गुड रिटर्न वेबसाइट के मुताबिक आज तेल की कीमतें इस प्रकार हैं:
नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
एनसीआर सहित अन्य शहरों में क्या है रेट?
नोएडा में पेट्रोल 97.00 रुपये और डीजल 89.65 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
गुरुग्राम में पेट्रोल 96.77 रुपये और डीजल 89.65 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
लखनऊ में पेट्रोल 96.47 रुपये और डीजल 89.66 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
रोज मैसेज पर पता चलेगा लेटेस्ट रेट
बता दें कि इंडियन ऑयल अपने ग्राहकों के रोज पेट्रोल-डीजल के रेट की जानकारी मैसेज पर देता है। इसके लिए कस्टमर अपने फोन से RSP <स्पेस> पेट्रोल पंप का कोड डायल करके 92249 92249 पर मैसेज करना होता है। इसके बाद उन तक तेल की अपडेटेड कीमतों का मैसेज भेज दिया जाता है।
अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर SMS भेज कर भी लेटेस्ट रेट पता कर सकते हैं।