अमीषा पटेल के इस बैग की कीमत जानकर लोगो के उड़ गये होश

काफी लम्बे समय से एक्ट्रेस ‘अमीषा पटेल’ लाइमलाइट से दूर है. लम्बे समय से अमीषा किसी फिल्म में नजर भी नहीं आई. किसी को कोई खबर नहीं है कि आखिर इनदिनों वह है कहा? लेकिन हाल ही में अमीषा को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. ब्लैक गॉगल और व्हाइट ट्रैक सूट में अमीशा खूबसूरत लग रही थीं. साथ ही अमीषा के हाथो में एक छोटा सा का बैग भी था. अमीषा का यह बैग ‘Versace Chaos’ ब्रांड का है. इसकी कीमत का आप अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते है.Price of this bag of Amisha Patel

अमीषा के इस बैग की कीमत 775 डॉलर यानी 50713 रुपए है. जी हाँ… भले ही अमीषा काम ना कर रही हों लेकिन शौक रईसों वाले हैं. अगर अमीषा की फ़िल्मी करियर की बात की जाये तो उन्हें आखरी बार स्क्रीन पर फिल्म ‘शॉर्टकट रोमियो’ में देखा गया था. अमीषा ने अपनी फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2000 में फिल्म ‘कहो न प्यार है’ से की थी. फ़िलहाल अमीषा बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी पार्टीज में नजर आती है. इतना ही नहीं एक बार तो अमीषा बिन बुलाये ही कपूर खानदान की पार्टी में पहुंच गयी थी.

इसे भी पढ़े: चाय बेचते हुए नरेंद्र मोदी की यह फोटो, बहुत तेजी से हो रही वायरल!

वैसे अगर उनकी लवलाइफ की बात करे तो अमीषा का नाम रणबीर कपूर के साथ जुड़ चूका है. अमीषा ने रणबीर के साथ नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश की थी. न सिर्फ रणबीर बल्कि अमीषा का नाम तो फिल्म मेकर विक्रम भट्ट के साथ भी जुड़ा था. जी हाँ… दोनों की मुलाकात साल 2002 में फिल्म ‘आप मुझे अच्‍छे लगने लगे’ के दौरान हुई थी. और सुनने में तो यह भी आया था कि दोनों जल्‍द ही शादी कर सकते हैं. लेकिन फिर अचानक 5 साल बाद दोनों का रिलेशनशिप टूट गया. वैसे अपनी पहली ही फिल्म से स्टार बनने वाली अमीषा को अब फिल्में मिलना बंद हो गई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button