राष्ट्रपति जो बाइडन की टीम में शामिल हो सकती हैं भारतीय मूल की नीरा टंडन, इस पद की संभाल सकही हैं कमान
वाशिंगटन। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की टीम में भारतीय मूल के लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी भारतीय मूल की हैं। इसी बीच, बाइडन की टीम में एक और भारतीय अमेरिकी का नाम शामिल हो सकता है।
वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, बाइडन ने ‘सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस’ की मुख्य कार्यकारी नीरा टंडन को ‘ऑफिस ऑफ मैनेजमेंट एंज बजट’ के निदेशक के रूप में नामित करने की योजना बनाई है। वहीं, बाइडन आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष के रूप में अर्थशास्त्री सेसिलिया राउज को नामित कर सकते हैं।
बड़ी मुसीबत : अमेरिका और ब्राजील में कोरोना ने मचाया कोहराम
हालांकि, अभी तक बाइडन चुनाव अभियान के अधिकारी से संपर्क किया गया, तो उन्होंने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। ‘सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस’ की बागडोर संभालने से पहले टंडन पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रशासन में एक स्वास्थ्य सलाहकार थीं। वह डेमोक्रेट हिलेरी क्लिंटन के 2016 के राष्ट्रपति अभियान के दौरान उनकी सलाहकार भी थीं।