देशवासियों को राष्ट्रपति कोविंद व पीएम मोदी ने दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने सोमवार को ट्विटर पर अपने बधाई संदेश में कहा कि “शुभ अवसर पर साथी नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं .. भगवान कृष्ण की शिक्षाओं का एक सार्वभौमिक संदेश है – निष्काम कर्म.”
उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण के जीवन और शिक्षाओं का सबके लिए एक प्रमुख संदेश है ‘निष्काम कर्म’. जन्माष्टमी का यह पर्व हमें मन, वचन और कर्म से शील और सदाचार के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को शुभकामनाएं देते हुए ट्विटर पर कहाकि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. जय श्रीकृष्ण! भगवान कृष्ण का जन्मदिन हर साल देश भर में धूमधाम व उल्लास के साथ जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है.