दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज: AAP पीएसी की बैठक
आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में जुट गई है। आम आदमी पार्टी ने आज पीएसी की बैठक बुलाई गई है। बताया जा रहा है कि पार्टी आज उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है।
जानकारी के मुताबिक, आम आदमी पार्टी की सर्वोच्च फैसले लेने वाली संस्था पीएसी की बैठक आज हो रही है। पीएसी की बैठक में दिल्ली विधानसभा 2025 चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी। वहीं, कई अहम मसलों पर फैसले लिए जाएंगे।
बैठक में आप के दिग्गज नेता आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करेंगे। कहा जा रहा है कि आज ही आम आदमी पार्टी पहली सूची जारी कर देगी। हालांकि, आम आदमी पार्टी की तरफ से अभी इसपर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
बता दें कि अगले साल फरवरी में दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर चुनाव होना है। जिसकी तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी पूरे जोश में काम कर रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान अभी हुआ नहीं है।