नए साल में नई शुरुआत की तैयारी, कटड़ा में रोपवे विवाद का हल होगा जल्द
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने कहा कि कटड़ा रोपवे विवाद का समाधान नए साल में किया जाएगा, और इस प्रक्रिया में सभी हितधारकों के हितों का ध्यान रखा जाएगा।
कटड़ा में रोपवे विवाद के बीच श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने नए साल में एक नई शुरुआत की उम्मीद जताई है। बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने कहा कि हम इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि कटड़ावासियों के साथ संवाद से इस मुद्दे का हल निकल आएगा। नए साल में नई शुरुआत के लिए मसौदा तैयार हो रहा है।
सीईओ के मुताबिक, इस मसले के हल के लिए बोर्ड की कमेटी सभी बिंदुओं पर विचार कर रही है। जैसा कि बोर्ड के चेयरमैन उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एक दिन पहले सभी को आश्वस्त भी किया है कि किसी हितधारक के हित प्रभावित नहीं होंगे। रोपवे निर्माण की कवायद से पहले ही इसके हानि-लाभ पर विचार किया गया था। इसका जो भी शेड्यूल तय किया गया है, उसमें कहीं भी एसा नहीं है कि यहां के लोगों को नुकसान हो रहा हो। कटड़ा आने वालों की संख्या में कमी नहीं आएगी, इसे हम पूरे तर्को के साथ यहां के लोगों को समक्ष रखेंगे।
लोगों की जीविका बढ़े, पर्यटक यहां रुके ये हमारी प्राथमिकता
अंशुल गर्ग ने कहा कि कटड़ा के लोगों की चिंता उनकी आजीविका है। हर किसी को अपने हित के बारे में सोचने का हक है। बोर्ड की कमेटी सभी चिंताओं के समाधान को लेकर काम कर रही है। हम लोगों को ये बताना चाहते हैं कि सभी हितधारकों को साथ लेकर हम आगे बढ़ेंगे। हम इतना जरूर कहेंगे कि इससे तीर्थयात्रियों को तो फायदा मिलेगा ही, साथ ही कटड़ा की अर्थव्यवस्था को भी इससे मजबूती मिलेगी।