क्रेडिट कार्ड से भी भर सकते हैं इंश्योरेंस का प्रीमियम
क्रेडिट कार्ड (Credit Card) ने पेमेंट को काफी आसान कर दिया है। अब वॉलेट में कैश हो न हो तब भी हम आसानी से शॉपिंग या खर्चें कर सकते हैं। हम सब यह जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड के जरिये हम शॉपिंग, फ्लाइट टिकट बुक, बिजली बिल की पेमेंट कर सकते हैं।
आज के समय में इंश्योरेंस भी काफी जरूरी हो गया है। इंश्योरेंस का समय-समय पर प्रीमियम का पेमेंट करने के लिए हमें अपने बैंक अकाउंट के बैलेंस को देखना होता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि अब क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप इंश्योरेंस का प्रीमियम (Insurance Premium) भी भर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड के जरिये इंश्योरेंस (Insurance) प्रीमियम भरना आसान के साथ इसके कई फायदे भी होते हैं।
हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आप क्रेडिट कार्ड के जरिये इंश्योरेंस प्रीमियम का भुगतान कैसे कर सकते हैं।
ये है पूरा प्रोसेस
आपको सबसे पहले इंश्योरेंस कंपनी की वेबसाइट या फिर ऐप्स पर जाना है।
इसके बाद इंश्योरेंस प्रीमियम पेमेंट के सेक्शन पर जाएं।
अब प्रीमियम पेमेंट के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
पेमेंट ऑप्शन में आपको क्रेडिट कार्ड को सेलेक्ट करना है।
अब अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स भरे और पेमेंट कन्फर्म करें।
आप चाहें तो ऑटो-डेबिट का ऑप्शन भी चुन सकते हैं। ऑटो-डेबिट सर्विस का ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद प्रीमियम का पेमेंट ऑटोमैटिक हो जाएगा। इसमें आपको बार-बार प्रीमियम पेमेंट करने की टेंशन नहीं रहेगा।
बता दें कि क्रेडिट कार्ड के जरिये इंश्योरेंस प्रीमियम का पेमेंट करना काफी अच्छा ऑप्शन है। आइए, इसके फायदे और नुकसान के बारे में जानते हैं।
क्या है फायदे और नुकसान
अगर आपके बैंक अकाउंट में बैलेंस नहीं है फिर भी आप आसानी से प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं।
टाइम से प्रीमियम का भुगतान करने का पॉजिटिव असर क्रेडिट स्कोर (Credit Score) पर पड़ेगा।
कई क्रेडिट कार्ड पर इंश्योरेंस प्रीमियम पेमेंट करने पर रिवॉर्ड प्वाइंट (Credit Card Reward Point) मिलता है।
अगर आप पेमेंट के लिए ऑटो-डेबिट का ऑप्शन चुनते हैं तो समय पर प्रीमियम का भुगतान होगा।
आपको बता दें कि कई इंश्योरेंस कंपनी क्रेडिट कार्ड के जरिये प्रीमियम पेमेंट करने पर अतिरिक्त शुल्क लेते हैं। ऐसे में आपको यह ऑप्शन सेलेक्ट करने से पहले नियम व शर्तों को ध्यान से पढ़ना चाहिए।