प्रेग्नेंट हुआ दो महीने का मासूम! गुब्बारे-सा फूल गया पेट, गर्भ में यूं पल रही थी दूसरी औलाद

दो महीने के एक बच्चे ने मेडिकल जगत में सनसनी मचा दी. बच्चे के फूले पेट को देख माता-पिता उसे डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे. वहां पहले किडनी की समस्या समझते हुए डॉक्टर्स ने इलाज शुरू किया. लेकिन जब फूले पेट की असली वजह सामने आई तो सभी हैरान रह गए. इस दो महीने के बच्चे के गर्भ में एक और बच्चा था. सबसे हैरानी की बात तो ये थी कि पेट में पल रहा बच्चा अर्धविकसित था. उसकी रीढ़ की हड्डी, चेहरे की हड्डियां बन चुकी थी.

बच्चे को पेट में सूजन के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. शुरुआत में डॉक्टर्स को लगा कि इसके विलम्स ट्यूमर है. ये किडनी में समस्या की वजह से होता है. लेकिन बाद में असलियत का पता चला. सीटी स्कैन के बाद डॉक्टर्स ने देखा कि उसके पेट में सॉफ्ट टिश्यू है. इसमें फैट भी है और हड्डियां भी. इस आकृति में उन्हें इंसानी बच्चे सी रीढ़ की हड्डी नजर आई. तब जाकर पता चला कि बच्चे के पेट में उसी का जुड़वा भाई मौजूद था.

करनी पड़ी सर्जरी
जैसे ही रिपोर्ट्स सामने आई, डॉक्टर समझ गए कि उन्हें जल्द से जल्द बच्चे के गर्भ से इसे हटाना होगा. इसके बाद एनिस्थिसिया देकर बच्चे की सर्जरी की गई. डॉक्टर्स ने पाया कि गर्भ की थैली में अर्धविकसित बच्चा मौजूद था. इसके सिर पर बाल भी थे और रीढ़ की हड्डी अच्छे से बनी हुई थी. हाथों में अंगुलियां भी थी और पैर में भी अंगूठे थे. मेडिकल भाषा में इसे फीटस इन फिटु कहा जाता है. अभी तक ऐसे दो सौ से भी कम मामले दुनियाभर से सामने आए हैं.

पल रहा था जुड़वा भाई
डॉक्टर्स ने बताया कि ऐसा कई बार हो जाता है. महिला के गर्भ में ट्विन्स थे. लेकिन उनमें से एक ने पहले भाई के पेट में जगह बना ली. मां ने एक बच्चे को जन्म दिया लेकिन दूसरा उसी बच्चे के साथ पेट से बाहर आ गया. बच्चे की सर्जरी काबुल में की गई. अब बच्चा आराम से अपना जीवन बिता रहा है.

Back to top button