पीएम से नाराज हुए प्रकाश राज, दे दी ये धमकी

प्रसिद्ध अभिनेता प्रकाश राज ने अपने चारों नेशनल अवॉर्ड लौटाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि वे पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी से बेहद खफा हैं. उन्होंने इसे चिंताजनक बताया.

Prakash Raj, threatened by the silence of PM, threatens to return the award

गौरी लंकेश पर पीएम की चुप्पी से नाराज प्रकाश राज ने दी अवॉर्ड लौटाने की धमकी

प्रकाश राज ने बेंगलुरू में डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया की स्टेट मीट में कहा, ‘गौरी लंकेश के हत्यारों का पता हो सकता है चले या न चले, लेकिन जिस तरह एक बड़ी भीड़ सोशल मीडिया पर उनकी मौत को सेलिब्रेट कर रही है, वह परेशान करने वाली बात है. हम सब जानते हैं कि ये कौन लोग हैं और उनकी क्या विचारधारा है. इनमें से कई ऐेसे हैं, जिन्हें नरेंद्र मोदी फॉलो करते हैं. ये सब बातें चिंताजनक है कि हमारा देश कहा जा रहा है. प्रकाश राज ने आगे कहा, मैं कोई अवॉर्ड नहीं चाहता. मुझसे न कहें कि अच्छे दिन आएंगे. मैं जाना पहचाना एक्टर हूं, जब आप एक्ट‍िंग करते हैं तो मैं पहचान लेता हूं.

जुड़वां बच्चों की मां बनी सेलिना ने फैन्स को दी एक बुरी खबर

बता दें कि पांच सितंबर को बेंगलुरू में पत्रकार गौरी लंकेश की उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. प्रकाश राज उनके करीबी दोस्त थे. वे गौरी के पिता से भी काफी प्रभावित थे. प्रकाश कहते हैं, मैं पिछले तीस सालों से गौरी का जानता था. मैं कभी नहीं सोचा था कि ऐसा भी दिन जाएगा, जब गौरी की इस तरह हत्या कर दी जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button