Prabhas के फैंस को करना होगा लंबा इंतजार

दिग्गज साउथ स्टार प्रभास (Prabhas Movie) अपनी अगली हॉरर-कॉमेडी ‘द राजा साब’ (The Raja Saab) को लेकर लंबे समय से सुर्खियों में हैं। एक्शन और बड़े बजट एंटरटेनर के बाद दर्शक प्रभास को इस फिल्म में बिल्कुल नए अंदाज में देखने के लिए बेताब हैं। इस प्रोजेक्ट का निर्देशन मशहूर फिल्ममेकर मारुति (Maruthi) कर रहे हैं।

क्यों हो रही फिल्म की रिलीज में देरी?

तीन साल से भी ज्यादा समय से तैयार हो रही ‘द राजा साब’ को अब तक रिलीज डेट नहीं मिल पाई है। पहले इसकी रिलीज 10 अप्रैल 2025 को तय की गई थी, लेकिन मेकर्स ने फिर से तारीख आगे बढ़ा दी। अभी तक कोई नया ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ, लेकिन इंडस्ट्री कयास लगा रही है कि यह फिल्म इस साल के अंत या फिर अगले साल की शुरुआत तक सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।

हाल ही में निर्देशक मारुति तिरुपति मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे और वहां की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। इन तस्वीरों के साथ ही फैंस ने ट्रेलर की रिलीज डेट पर अपडेट मांगनी शुरू कर दी। एक यूजर ने तो कमेंट किया, “मारुति सर, बताइए न — ‘द राजा साब’ इस नवंबर तक या जनवरी में रिलीज होगी या नहीं?”

वीएफएक्स और स्पेशल इफेक्ट्स के कारण अटकी फिल्म
असल में फिल्म ‘द राजा साब’ पोस्ट-प्रोडक्शन में चल रहे भारी-भरकम वीएफएक्स और स्पेशल इफेक्ट्स की वजह से लेट हो रही है। मारुति चाहते हैं कि प्रभास का यह अवतार पर्दे पर परफेक्ट दिखे, इसलिए हर सीन को बारीकी से एडिट और ग्रेड किया जा रहा है। निर्देशक इस बात से आश्वस्त हैं कि थोड़ी देर से रिलीज होने पर भी दर्शक निराश नहीं होंगे, क्योंकि ‘द राजा साब’ में उन्हें एक्शन, कॉमेडी और हॉरर का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा।

प्रभास का वर्क फ्रंट
सुपरस्टार प्रभास इस फिल्म में डबल रोल निभा सकते हैं। अभिनेता के ये किरदार काफी अलग होंगे जिनमें खूब सारा सरप्राइज होगा। फिल्म में प्रभास के साथ मालविका मोहनन, संजय दत्त और निधि अग्रवाल जैसे दमदार कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। स्टारकास्ट और कांसेप्ट को देखते हुए यह फिल्म फैंस के लिए एक खास ट्रीट बन सकती है।

‘द राजा साब’ के अलावा भी प्रभास के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी है। वह संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘स्पिरिट’ में एक दमदार रोल में दिखाई देंगे। इसके अलावा वह एक्शन से भरपूर ‘सालार 2’ में भी नजर आएंगे, जो ‘सालार’ के धमाकेदार सीक्वल के तौर पर बन रही है।

इतना ही नहीं, प्रभास नाग अश्विन की साइ-फाई फिल्म ‘कल्कि 2898 ए.डी.’ के सीक्वल में भी अपनी कहानी आगे बढ़ाएंगे। वहीं, पौराणिक ड्रामा ‘कन्नप्पा’ में भी उनका एक विशेष कैमियो रोल होगा।

Back to top button