पीपीएस अधिकारियों को दिवाली पर मिली सौगात, 22 अधिकारी बने आईपीएस

उत्तर प्रदेश में दिवाली पर प्रांतीय पुलिस सेवा के 22 अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में पदोन्नति की सौगात मिली है। बीती सात अक्तूबर को विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक में वर्ष 1994, 1995 और 1996 बैच के पीपीएस अधिकारियों को आईपीएस काडर में पदोन्नत करने की सहमति दी गई थी। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया। वहीं, नागरिक पुलिस के 439 उपनिरीक्षकों को भी निरीक्षक के पद पर पदोन्नत कर दिया गया है।

आईपीएस काडर में पदोन्नत अधिकारियों में बजरंग बली, दिनेश यादव, समीर सौरभ, मो. इरफान अंसारी, अजय प्रताप, नैपाल सिंह, कमलेश बहादुर, राकेश कुमार सिंह, लाल भरत कुमार पाल, रश्मि रानी, अनिल कुमार यादव, लक्ष्मी निवास मिश्रा, राजेश कुमार श्रीवास्तव, चिरंजीव नाथ सिन्हा, विश्वजीत श्रीवास्तव, मनोज कुमार अवस्थी, अमृता मिश्रा, रोहित मिश्रा, श्योराम यादव, अशोक कुमार, दीपेंद्र नाथ चौधरी और मायाराम शामिल हैं।

विभागीय जांच समाप्त होने तक बंद रहेगा लिफाफा

इनमें रश्मि रानी और चिरंजीव नाथ सिन्हा पति-पत्नी हैं। इन अफसरों को एक जनवरी 2023 को रिक्त हुए 24 पदों के सापेक्ष पदोन्नति दी गई है। 1993 बैच के संजय कुमार यादव और 1995 बैच के संजय कुमार के खिलाफ चल रही विभागीय जांच समाप्त होने तक लिफाफा बंद रहेगा। बता दें, संजय कुमार यादव बीते दो वर्ष से निलंबित चल रहे हैं।

Back to top button