जम्मू में बिजली संकट: जनवरी के चार दिनों तक बिजली आपूर्ति में होगी बाधा
10, 11, 14 और 15 जनवरी को जम्मू संभाग के विभिन्न इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी, कुछ क्षेत्रों में सुबह से दोपहर तक कटौती होगी।
जेपीडीसीएल जम्मू के मुख्य अभियंता (वितरण) ने बताया कि 10, 11, 14 और 15 जनवरी को जम्मू संभाग के विभिन्न इलाकों में बिजली आपूति प्रभावित रहेगी। प्रबल, हंबल, मंगोटा और इसके आसपास के क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से दोपहर तीन बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
इसी तरह, 11 जनवरी को दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक उधमपुर, पाथी, आर्मी, एयरफोर्स, बट्टल बल्लियां इंडस्ट्री क्षेत्र में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। 10 और 15 जनवरी को सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक घरोटा, राजन, जंडियाल, सुका रंदथाठी, अघोर, शोआ, जीसीईटी कॉलेज, चक भलवाल और इसके आसपास के क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।
इसी तरह, 12 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बाड़ी-ब्राह्मणा, कार्थोली, रत्नूचक्क और इसके आसपास के क्षेत्रों में बिजली बंद होगी। वहीं हीरानगर, चड़वाल, दयाला चक, कूटा, झंडी, डिंगामब व इसके साथ लगते क्षेत्रों में 10 जनवरी को सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।