Post Office में बंद होगी रजिस्टर्ड डाक, उसकी जगह शुरू होगी नई सर्विस

अगर आप पत्र भेजने के लिए भारतीय डाक की रजिस्टर्ड डाक सेवा (Registered Post Service) का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए हैं। दरअसल, अब यह सर्विस बंद होने वाली है। इंडियन पोस्ट रजिस्टर्ड डाक को बंद करके नई सर्विस शुरू करेगा। भारत का डाक विभाग हमेशा से अपनी एक खास सेवा, रजिस्टर्ड पत्र, को और तेज व आधुनिक बना रहा है। 18 अगस्त को डाक विभाग ने इसकी आधिकारिक घोषणा की।

अधिसूचना में कहा गया है, “पंजीकरण केवल स्पीड पोस्ट वस्तुओं के लिए एक मूल्यवर्धित सेवा के रूप में उपलब्ध होगा और प्राप्तकर्ता-विशिष्ट वितरण प्रदान करेगा।”

रजिस्टर्ड स्पीड पोस्ट की होगी शुरुआत

पोस्ट ऑफिस के रजिस्टर्ड डाक को बंद करके रजिस्टर्ड स्पीड पोस्ट शुरू करेगा। 1 अक्टूबर से रजिस्टर्ड पत्र अब “रजिस्टर्ड स्पीड पोस्ट” के रूप में आपके लिए उपलब्ध होगा। यह नई सेवा आधुनिक तकनीक और हवाई परिवहन के साथ तेज डिलीवरी भी सुनिश्चित करेगी।

पहले रजिस्टर्ड डाक सेवा का इस्तेमाल कोर्ट के समन, कानूनी नोटिस और तलाक जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज भेजने के लिए किया जाता था। अब यह सेवा स्पीड पोस्ट के साथ मिलकर एक नए अंदाज में सर्विस मुहैया कराएगी।

क्यों किया जा रहा है बदलाव

भारतीय डाक विभाग ने 18 अगस्त को बताया कि यह बदलाव ग्राहकों की जरूरतों और बाजार की मांगों को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। नई सेवा में रजिस्टर्ड पत्र की तरह ही कानूनी मान्यता होगी।

भारतीय डाक विभाग बदलती टेक्नोलॉजी के साथ खुद को डिजिटलाइज कर रहा है। डाकियों के पास अब स्मार्टफोन हैं, जिनमें पोस्टमैन मोबाइल ऐप (PMA) है। इस APP के जरिए डाकिया डिलीवरी की जानकारी दर्ज कर सकते हैं और रिसीवर को सीधा संदेश भेज सकते हैं।

डाक कर्मचारियों को दिए गए स्मार्टफोन

भारतीय डाक विभाग ने देशभर में 1.8 लाख डाक कर्मचारियों को स्मार्टफोन दिए हैं। इसके अलावा 21,000 कर्मचारी अपने निजी फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। रजिस्टर्ड डाक सेवा के जरिए पत्र सड़क और रेल से भेजे जाते थे। इससे डिलीवरी में समय लगता था। लेकिन अब इसे स्पीड पोस्ट के साथ मर्ज कर दिया जाएगा जिससे पत्र को हवाई जहाज के जरिए भेजा जा सकेगा। इसके जरिए डिलीवरी तेज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button