ट्रंप के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बोलेगी पोर्न स्टार, कर सकती है बड़ा खुलासा

अभिनेत्री का दावा, ट्रंप के साथ उनका 85 लाख रुपये का करार
स्टोर्मी डेनियल्स के नाम से पहचानी जाने वाली स्टेफनी क्लिफोर्ड ने 2016 के एक करार के तहत मिले पैसों को लौटाने की इच्छा जताई है। वह ऐसा इसलिए करना चाहती हैं ताकि ट्रंप के साथ अपने संबंधों के बारे में खुलकर बात कर सकें। ट्रंप के अटॉर्नी मिशेल कोहेन को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि पैसे लौटाने के बाद खुलासा न करने वाला समझौता रद्द माना जाएगा।
वहीं इससे क्लिफोर्ड को खुलकर अपनी बात रखने का मौका मिलेगा। इसके बाद वह कोई भी मैसेज, फोटो या वीडियो सार्वजनिक कर सकती हैं। क्लिफोर्ड की अटॉर्नी मिशेल अवेनटी ने कहा कि कोहेन और ट्रंप को इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लेना चाहिए और क्लिफोर्ड को बोलने का मौका देना चाहिए। इसके बाद अमेरिकी लोग तय करेंगे कि कौन सच बोल रहा है। यह प्रस्ताव केवल आज तक के लिए है।