
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की रविवार को तबीयत बिगड़ गई. लिहाजा उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के ICU में शिफ्ट किया गया है. मुलायम सिंह यादव कई दिनों से गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती हैं. उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है.
मुलायम सिंह यादव को फिलहाल मेदांता हॉस्पिटल के ICU-5 में शिफ्ट कराया गया है. डॉक्टर सुशीला कटारिया के देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. पिछले काफी समय से मुलायम सिंह का स्वास्थ्य खराब है.
मुलायम सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी मिलने के बाद अखिलेश यादव दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. साथ ही शिवपाल सिंह यादव भी मेदांता अस्पताल पहुंच रहे हैं. दरअसल, मुलायम सिंह यादव कई दिनों से गुरुग्राम के मेदांता में भर्ती हैं. उन्हें रूम से ICU में शिफ्ट किया गया है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने की स्वस्थ्य होने की कामना
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मुलायम सिंह के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की सेहत खराब होने की जानकारी प्राप्त हुई है. मैं भगवान से उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना एवं प्रार्थना करता हूं.