इस टीवी शो में प्रियंका के बाद यह एक्ट्रेस आएगी नजर

नई दिल्‍ली: बॉलीवुड की कई हीरोइन्‍स अब हॉलीवुड का रुख कर चुकी हैं. प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण के बाद अब इस लिस्‍ट में एक और एक्‍ट्रेस का नाम जुड़ गया है और वह हैं पूजा बत्रा. पूजा अमेरिकी टेलीविजन धारावाहिक ‘लीथल वेपन’ की टीम में शामिल हो गई हैं. उन्होंने इसकी शूटिंग शुरू कर दी है.

इस एक्ट्रेस ने 12 साल छोटी लड़की से की दूसरी शादी, पहली दुल्हन से हुआ तलाक

pooja batra

पूजा ने शुक्रवार को ट्विटर पर हॉलीवुड अभिनेता डैमन वायंस और क्लेयन क्रॉफर्ड के साथ अपनी एक तस्वीर जारी की थी. पूजा ने तस्वीर के साथ लिखा, ‘ ‘लीथल वीपन’ के लिए पूरी दुनिया में मेरे पसंदीदा जासूसों के साथ शूटिंग. क्लेयन क्रॉफर्ड और डैमन वायंस.’ तस्वीर में तीन कलाकारों को उनके संबंधित पात्रों के रूप में देखा जा सकता है.

इसमें जोर्डाना ब्रियुस्टर, किशा शार्प और केविन रहम जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह शेन ब्लैक द्वारा बनाई गई इसी नाम की फिल्म श्रृंखला पर आधारित है. वर्तमान में इसके दूसरे सत्र की शूटिंग चल रही है. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा की ‘बेवॉच’ और दीपिका पादुकोण की ट्रिपल एक्‍स के अलावा दिशा पाटनी भी इंटरनेशनल एक्‍शन सुपरस्‍टार जैकी चैन के साथ फिल्‍म ‘कुंग फू योगा’ में नजर आ चुकी हैं.

बता दें कि पूजा बत्रा ‘विरासत’, ‘चंद्रलेखा’, ‘हसीना मान जाएगी’, ‘कहीं प्यार ना हो जाए ‘और ‘ताज महल : एन एर्थमल लव स्टोरी’ जैसी कई फिल्‍मों में नजर आ चुकी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button