लद्दाख में मतदान जारी, देखें देश के सबसे बड़े निर्वाचन क्षेत्र में वोटिंग की तस्वीरें

क्षेत्रफल के हिसाब से देश के सबसे बड़े निर्वाचन क्षेत्र लद्दाख में सोमवार को मतदान हो रहा है। केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद लद्दाख में पहला संसदीय चुनाव है।
लद्दाख के दो जिला लेह और कारगिल में कुल 577 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। लद्दाख के सीईओ एम. मरालकर यतिंद्र ने खुद कई मतदान केंद्र पर जाकर मतदान का जायजा लिया। साथ लोगों को अधिक से अधिक संख्या में वोट करने की अपील की।
सीईओ लद्दाख ने पिंक पोलिंग स्टेशन स्कारा योकमा में 80 वर्षीय बुजुर्ग दंपत्ति सेरिंग नर्बू (80) और सोनम डोलम (80) से मुलाकात की। सीईओ ने मतदाताओं को बढ़चढ़ कर मतदान के लिए घरों से बाहर आने के लिए प्रोत्साहित किया।
युवा मतदाता ने मॉडल मतदान केंद्र की सुविधाओं को सराहा
कारगिल में पहली बार मतदान करने वाली युवा वोटर तबस्सुम फातिमा ने जीएचएचएस कारगिल में बनाए गए मॉडल मतदान केंद्र में उपलब्ध कराई गए सुविधाओं की सराहना की। साथ ही उन्होंने लोगों को वोटिंग के लिए प्रेरित किया।
इस सीट के लिए महज तीन उम्मीदवार ही मैदान में हैं। भाजपा ने मौजूदा सांसद की जगह ताशी ग्यालसन और कांग्रेस ने त्सेरिंग नामग्याल को मैदान में उतारा है। वहीं, कारगिल से स्वतंत्र उम्मीदवार हाजी हनीफा जान चुनाव लड़ रहे हैं।
लद्दाख निर्वाचन क्षेत्र में 182,571 पंजीकृत मतदाता हैं और 2019 के चुनावों में लद्दाख में सराहनीय 76.4% मतदान हुआ था।