जम्मू-कश्मीर में मौत पर सियासत गरमाई, इल्तिजा ने कहा- हमे घर में नजरबंद किया गया
![](https://ujjawalprabhat.com/wp-content/uploads/2025/02/uityoi-1.jpg)
जम्मू-कश्मीर में दो मौतों को लेकर सियासत गरमा गई है। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने आरोप लगाया है कि उन्हें घर पर नजरबंद कर दिया गया है। इल्तिजा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में दावा किया कि अधिकारियों ने उनके घर के दरवाजे बंद कर दिए हैं, जिससे वे बाहर नहीं निकल पा रही हैं।
उन्होंने कहा, उनकी मां महबूबा मुफ्ती सोपोर जाने वाली थीं, जहां वसीम मीर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जबकि मैं जम्मू संभाग के कठुआ जिले में पुलिस की प्रताड़ना से आहत होकर खुदकुशी करने वाले मक्खनदीन के परिवार से मिलना चाहती थी, लेकिन मुझे घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जा रही। इल्तिजा ने दावा किया कि चुनाव के बाद भी कश्मीर में कुछ नहीं बदला है।