पंजाब में सियासी हलचल, AAP विधायक के करीबी ने थामा BJP का दामन!

पंजाब में पंचायत चुनाव का ऐलान हो गया है। इसके बाद सियासी हलचल शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी के हलका वेस्ट से विधायक गुरप्रीत गोगी के खासमखास विशाल बत्तरा ने आज आप का पल्ला छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर ली है।
बता दें कि भाजपा के केवल सिंह ढिल्लों, हलका वेस्ट से चुनाव लड़ चुके एडवोकेट विक्रमजीत सिंह सिद्धू और जिला प्रधान रजनीश धीमान की मौजूदगी में वह भाजपा में शामिल हुए हैं। बताया जा रहा है कि विशाल बत्तरा आम आदमी पार्टी से टिकट मांग रहे थे पर पार्टी किसी और चेहरे को मैदान में उतारने जा रही है। इसके चलते उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है।