जालंधर के अलग-अलग होटलों पर पुलिस की रेड

 जालंधर पुलिस द्वारा आज अलग-अलग जगहों पर स्थित होटलों में रेड कर वहां से कई तरह का संदिग्ध सामान बरामद किया हैं। बताया जा रहा है कि ए.डी.सी.पी. आदित्य के नेतृत्व में आज पी.पी.आर. माल, यारां नाल बहारां होटल व रैस्टोरैंट में रेड की गई तथा इसी के साथ एम. 2 होटल में भी पुलिस ने दबिश दी, जहां से पुलिस ने कई स्थानों से पर  भारी मात्रा में हुक्के बरामद किए हैं।

पुलिस का कहना है कि उक्त कई स्थानों व होटलों में नशे का कारोबार चल रहा था। रेड दौरान लोगों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला तथा अपनी पहचान छिपाते नजर आए। पुलिस का कहना है कि उक्त स्थानों पर हुक्का बार चलाकर युवाओं को नशे की दलदल में फंसाया जा रहा था और वहीं आने वाले ग्राहकों से मोटी रकम भी वसूल की जाती थी।  

Back to top button