
कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया की हुई हत्या मामले में कबड्डी प्रमोटर सुरजन सिंह चट्ठा को पुलिस ने देर रात जालंधर हाइट्स स्थित उसके फ्लैट पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। कमिश्नर पुलिस के एडीसीपी क्राइम कंवलप्रीत सिंह चाहल ने इस पर जानकारी भी दी।

करीब एक पहले पंजाब के इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया की हुई हत्या मामले में कबड्डी प्रमोटर सुरजन सिंह चट्ठा को पुलिस ने देर रात जालंधर हाइट्स स्थित उसके फ्लैट पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। सुरजन सिंह चट्ठा को पुलिस ने संदीप नंगल अंबिया की हत्या मामले में नामजद किया हुआ था, लेकिन अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई थी।
सुरजन सिंह चट्ठा की गिरफ्तारी नहीं हो पाने को लेकर संदीप नंगल अंबिया की पत्नी रुपिंदर कौर ने कुछ दिन पहले लाइव होकर देहाती पुलिस पर सवाल उठाते हुए सुरजन सिंह चट्ठा को गिरफ्तार करने की अपील भी की थी। पत्नी की अपील के बाद भी पुलिस उसको गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी। अब गुरुवार को पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।
कमिश्नरेट पुलिस ने बीते दिन जालंधर के डिप्टी मर्डर केस में गैंगस्टर विकास माले को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी। जिसके तार पंजाब के 3 हाईप्रोफाइल गोली कांड से जुड़े हुए हैं। सिद्धू मूसा वाला हत्याकांड, डिप्टी मर्डर केस, संदीप नंगल अंबिया केस और गायक परमिश वर्मा पर गोली चलाने का मामला भी इस गैंगस्टर से जुड़ा हुआ है।
कमिश्नर पुलिस के एडीसीपी क्राइम कंवलप्रीत सिंह चाहल ने बताया कि गैंगस्टर विकास मामले की पूछताछ दौरान आरोपित सुरजन सिंह चट्ठा की लोकेशन का पता लगा था। जो देहात पुलिस को संदीप नंगल अंबिया के हत्या मामले में वांछित था। देर रात आरोपित के घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया और देहात पुलिस को सौंप दिया गया है। चट्ठा डिप्टी मर्डर केस या अन्य किसी मामले से कुछ लेना देना है कि नहीं या देहात पुलिस ही बता सकती है।
संदीप की पत्नी ने लाइव की थी गिरफ्तारी की अपील
बीते दिन संदीप नंगल अंबिया की पत्नी ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर सुरजन सिंह चट्ठा को गिरफ्तार करने की अपील की थी। पत्नी रुपिंदर कौर का कहना था कि अगर पुलिस ने सुरजन सिंह चट्ठा को मामले में नामजद किया है तो गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही। अगर मामले में नामजद किया है तो जरूर हत्या के मामले में उसका भी हाथ होगा। पत्नी ने लाइव होकर भट्ठा की लोकेशन के बारे में भी बताया था। पत्नी ने कहा कि उन्होंने एसएसपी को भी पर्सनली लोकेशन के बारे में बताया है लेकिन अभी तक पुलिस उसे गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही।