उत्तराखंड में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए कल से शुरू होंगे आवेदन
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ओर से पुलिस कॉन्स्टेबल के 2000 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 8 नवंबर 2024 से शुरू कर दी जाएगी जो निर्धारित अंतिम तिथि 29 नवंबर 2024 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं वे कल से ऑनलाइन माध्यम से यूकेएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन पूर्ण कर सकेंगे। आवेदन के लिए पात्रता एवं मानदंड की जानकारी आप इस पेज से चेक कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता
यूकेएसएसएससी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद् रामनगर नैनीताल द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।
आयु सीमा
शैक्षिक योग्यता के साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 22 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में छूट प्रदान की जाएगी। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।
कैसे कर सकेंगे आवेदन
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी स्वयं ही एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे। आपकी सहूलियत के लिए हम यहां स्टेप्स दे रहे हैं जिन्हें फॉलो कर आसानी से आवेदन किया जा सकेगा।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर विजिट करना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब भर्ती पोर्टल पर पहले आपको रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना होगा।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल अपलोड करके फॉर्म भर लें।
अंत में उम्मीदवार निर्धारित शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।
एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती में शामिल होने के लिए जनरल एवं ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये निर्धारित किया गया है। इसके अलावा एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 150 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकेगी। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।