यूपी के पुलिस कमिश्‍नर अब एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को करेंगे रिपोर्ट

यूपी के पुलिस कमिश्‍नर अब एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को रिपोर्ट करेंगे। अब तक ये अधिकारी सीधे डीजीपी को रिपोर्ट करते थे। लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, कानपुर और वाराणसी में पुलिस कमिश्‍नरेट सिस्‍टम लागू किए जाने के बाद यहां एडीजी रैंक के अफसर तैनात किए गए थे। वहीं एडीजी लॉ एंड ऑर्डर का पद भी एडीजी रैंक का ही है। इसी वजह से यहां एक रैंक ऊपर के अधिकारियों की रिपोर्टिंग की गई थी।

बता दें कि हाल ही में सरकार ने गाजियाबाद, प्रयागराज और आगरा में भी कमिश्‍नरेट सिस्‍टम लागू किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन जिलों में चूंकि आईजी रैंक के अधिकारियों की पुलिस कमिश्‍नर पद पर तैनाती की गई है इसलिए नई व्‍यवस्‍था लागू करते हुए उनकी रिपोर्टि‍ग एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को की गई है। नवगठित कमिश्‍नरेट के साथ ही गौतमबुद्धनगर में भी अब आईजी रैंक के अधिकारी की तैनाती की गई है। 

इसके बाद सभी पुलिस कमिश्‍नरेट से कहा गया है वे अपने क्षेत्र में किसी भी बड़ी घटना की स्थिति में एडीजी लॉ एंड आर्डर को रिपोर्ट करें। 

Back to top button