पुलिस ने नहीं की कार्रवाई तो महिला ने विधानसभा के सामने उठाया ये बड़ा कदम
राजधानी लखनऊ में विधानसभा भवन के सामने उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला ने खुद को मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की. लेकिन मौके पर मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. महिला का आरोप है कि एक स्कूल के प्रिंसिपल ने उसके साथ छेड़छाड़ और अभद्रता की. महिला का आरोप है कि इसकी शिकायत उसने पुलिस से कई बार की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. उसने कैसरबाग पुलिस पर भी दबाव बनाने का आरोप लगाया है.
पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, महिला ने आरोपी प्रिंसिपल की शिकायत कई बार की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. कई बार पुलिस स्टेशन के चक्कर भी कांटे लेकिन पुलिस ने पीड़ित महिला पर ही दबाव बनाना शुरू कर दिया.
अखाड़ा परिषद का फैसला ये महामंडलेश्वर बनेगा दलित संत
पुलिस की कार्रवाई से थी नाखुश
पीड़िता ने बताया कि पुलिस के दबाव बनाने के बाद से वो परेशान थी. इंसाफ नहीं मिलने पर उसने आत्मदाह करने का कदम उठाया.
पुलिसकर्मियों ने महिला को बचाया
विधानसभा भवन के सामने महिला के आत्मदाह की खबर के बाद, मौके पर मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है.