मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई

अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध पुलिस लगातार की जा रही कार्रवाई के तहत सांचौर जिला स्पेशल पुलिस टीम व सांचौर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक रहवासी मकान में दबिश देकर 7 किलो 138 ग्राम अफीम दूध बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने तस्करी से अर्जित की गई 2 लाख 50 हजार नकद राशि बरामद करते हुए एक वाहन भी जब्त किया है। 

पुलिस के अनुसार सांचौर में सुखराम विश्नोई के मकान पर दी गई दबिश के दौरान 7 किलो 138 ग्राम अवैध अफीम का दूध तथा 2 लाख 50 हजार रुपयों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर एक वाहन को जब्त किया गया है। सांचौर एसपी हरिशंकर निर्देशन में जिला स्पेशल टीम एवं सांचौर थानाधिकारी हुकमाराम ने मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए हरिजन कॉलोनी स्थित सुखराम पुत्र जैताराम के रहवासी मकान पर दबिश देकर अवैध अफीम का दूध बरामद किया है। 

साथ ही सुखराम के घर पर अफीम का दूध खरीदने के लिए आए दिलीप कुमार पुत्र अर्जुनराम के बैग की तलाशी लेकर इसके कब्जे से 976 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया गया। इस प्रकार कुल 7 किलोग्राम 138 ग्राम अफीम का दूध तथा 422 ग्राम और अफीम में मिलावट के लिए प्रयोग किया जाने वाला पदार्थ बरामद किया गया। 

Back to top button