Poco का स्नैपड्रैगन चिपसेट वाला सस्ता 5G फोन आज होगा लॉन्च

 पोको आज भारत में अपना एक और सस्ता 5G फोन लॉन्च करने जा रहा है जिसे कंपनी Poco M8 5G के नाम से पेश करने वाली है। यह नया हैंडसेट देश में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होने वाला है। डिवाइस को आप कंपनी की वेबसाइट से भी खरीद पाएंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि डिवाइस भारत में लॉन्च होने के तुरंत बाद सेल के लिए उपलब्ध होगा।

हालांकि आने वाले फोन की कीमत को लेकर कंपनी ने कुछ भी खुलासा नहीं किया है, लेकिन फोन की डेडिकेटेड माइक्रोसाइट अपडेट की गई है, जिसमें Poco M8 5G के चिपसेट, बैटरी, OS सपोर्ट, कलर ऑप्शन और कैमरा समेत कई फीचर्स के बारे में बताया गया है।

Poco M8 5G की लॉन्च डिटेल्स

Poco M8 5G आज भारत में दोपहर 12 बजे लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी ने अभी तक ये खुलासा नहीं किया है कि नया फोन सॉफ्ट लॉन्च के जरिए पेश किया जाएगा या डेडिकेटेड लाइवस्ट्रीम होने वाली है।

Poco M8 5G की संभावित कीमत

पोको ने अभी तक डिवाइस की कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि डिवाइस की कीमत भारत में 15,000 रुपये से कम हो सकती है। Poco का ये डिवाइस Flipkart और कंपनी की वेबसाइट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। डिवाइस को कार्बन ब्लैक, ग्लेशियल ब्लू और फ्रॉस्ट सिल्वर कलर ऑप्शन में आएगा।

Poco M8 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

Poco M8 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स पहले ही सामने आ गए हैं जहां डिवाइस में 6.77-इंच का 3D कर्व्ड डिस्प्ले होगा। साथ ही डिवाइस में 3,200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। फोन में 120Hz तक का रिफ्रेश रेट और वेट टच 2.0 फीचर का सपोर्ट भी मिलता है। फोन को पावर देने के लिए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 Gen 3 चिपसेट होगा।

साथ ही हैंडसेट में 8GB रैम भी मिलेगी। डिवाइस में Android 15-बेस्ड HyperOS 2.0 मिलेगा। कंपनी चार साल के OS अपग्रेड और छह साल के सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेंगे। इसके अलावा डिवाइस में डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस के लिए IP66 रेटिंग और SGS MIL-STD-810 ड्रॉप सर्टिफिकेशन भी मिलेगा।

Poco M8 5G के संभावित कैमरा स्पेक्स

फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जहां 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। डिवाइस में सामने की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। इसके अलावा डिवाइस में 5,520mAh की बैटरी और 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button