Poco F7 Pro और F7 Ultra जल्द हो सकते हैं लॉन्च

Poco F7 series को जल्द ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी इस महीने के अंत तक एक इवेंट में इस सीरीज को उतार सकती है। इस लाइनअप के तहत Poco F7 Pro और F7 Ultra वेरिएंट्स को पेश किया जा सकता है। इनमें Redmi K80 और K80 Pro की तरह फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं डिटेल।

Poco F7 सीरीज को जल्द ही चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में पेश किए जाने की उम्मीद है। कंपनी के बारे में चर्चा है कि वह इस महीने के अंत में एक ग्लोबल लॉन्च इवेंट आयोजित कर सकती है, जिसमें ये लाइनअप पेश किया जाएगा। इस लॉन्च में Poco F7 Pro और F7 Ultra वेरिएंट्स शामिल होने की बात कही जा रही है, जो क्रमशः वैनिला Redmi K80 और K80 Pro के समान फीचर्स शेयर करेंगे। पहले की रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि Poco F7 सीरीज के Pro और Ultra ऑप्शन्स भारत में हाल फिलहाल में पेश नहीं होंगे।

Poco F7 सीरीज ग्लोबल लॉन्च (संभावित)
TechXpert (@TX_Tech_Xpert) के एक X पोस्ट के मुताबिक, 27 मार्च को एक ग्लोबल लॉन्च इवेंट होने की संभावना है, जिसमें Poco अपनी F7 सीरीज को अनवील करेगा। टिप्स्टर अभिषेक यादव (@yabhishekhd) के एक दूसरे पोस्ट में सुझाव दिया गया है कि इस ग्लोबल लॉन्च में Poco F7 Pro और Poco F7 Ultra वेरिएंट्स शामिल होंगे।

इससे पहले Poco F7 Pro और F7 Ultra को सर्टिफिकेशन और बेंचमार्किंग वेबसाइट्स पर देखा गया था। इनके स्पेसिफिकेशन्स बेस Redmi K80 और K80 Pro के समान होने की उम्मीद है। Redmi K80 सीरीज को नवंबर 2024 में चीन में पेश किया गया था।

Poco F7 Pro के फीचर्स
Poco F7 Pro में Snapdragon 8 Gen 3 SoC के साथ 12GB LPDDR5X RAM, Android 15 बेस्ड HyperOS 2.0 और NFC कनेक्टिविटी मिलने की उम्मीद है। इसमें 5,830mAh की बैटरी हो सकती है, जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ये हैंडसेट 6.67-इंच QHD+ (1,440 x 3,200 पिक्सल) OLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा यूनिट होगा।

Poco F7 Ultra की खासियतें
Poco F7 Ultra, जिसका मॉडल नंबर Xiaomi 24122RKC7G है, हाल ही में Geekbench AI प्लेटफॉर्म पर स्पॉट किया गया था। इसमें Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ 16GB रैम का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। ये फोन Android 15 के साथ HyperOS 2.0 स्किन के साथ आ सकता है। हैंडसेट में 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट हो सकता है, जिसमें एक टेलीफोटो शूटर शामिल होगा। इसमें 6,000mAh की बैटरी हो सकती है, जो 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

स्टैंडर्ड Poco F7 वेरिएंट हाई-एंड हैंडसेट्स के साथ शामिल नहीं हो सकता, लेकिन इसके भारत में एक ‘स्पेशल एडिशन’ मॉडल के साथ लॉन्च होने की खबर है। इस फोन में Redmi Turbo 4 के समान फीचर्स होने की उम्मीद है। खास बात ये है कि बेस Poco F7 हैंडसेट का ग्लोबल वेरिएंट, जिसका मॉडल नंबर 25053PC47G है, पहले European Economic Community (EEC) डेटाबेस पर देखा गया था, जो चुनिंदा यूरोपीय मार्केट्स में इसके जल्द लॉन्च होने का संकेत देता है।

Back to top button