जापान में पीएम का चुनाव आज

जापान की सत्तारूढ़ पार्टी के शुक्रवार को होने वाले चुनाव में निवर्तमान प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की जगह लेने के लिए रिकार्ड नौ उम्मीदवार मैदान में हैं।

पहले दौर में किसी भी उम्मीदवार को बहुमत मिलने की संभावना नहीं है, इसलिए शीर्ष दो वोट पाने वाले दूसरे दौर में आगे बढ़ेंगे, जो शुक्रवार दोपहर को पहले दौर के तुरंत बाद होगा।

दौड़ में प्रमुख रूप से शामिल होने वालों में शिगेरू इशिबा, शिंजिरो कोइजुमी, साने ताकाइची, योशिमासा हयाशी, ताकायुकी कोबायाशी आदि शामिल हैं। पूर्व बैंकर इशिबा पांचवीं बार नेतृत्व की दौड़ में शामिल हैं और उन्होंने कहा कि यह उनकी अंतिम लड़ाई होगी।

शिंजिरो रेस में आगे

पूर्व प्रधानमंत्री जुनिचिरो कोइजुमी के बेटे शिंजिरो को 2009 में संसद के लिए चुने जाने के बाद से शीर्ष पद के लिए संभावित उम्मीदवार माना जा रहा है। अगर चुने जाते हैं तो 43 साल की उम्र में वह जापान के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री होंगे। 63 वर्षीय साने ताकाइची आर्थिक सुरक्षा मंत्री हैं। पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की शिष्या कट्टर रूढ़िवादी हैं।

Back to top button