PM का चीन को बड़ा इशारा- हम किसी की जमीन पर नजर नहीं रखते

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवासी सांसद दिवस के मौके पर दिल्ली में ‘पर्सन ऑफ इंडियन ओरिजिन पार्लियामेंट्री सम्मेलन’ को संबोधित किया। पीएम ने प्रवासी सांसदों की तारीफ में कहा कि ये हमारे लिए सम्मान की बात है कि देश के कई लोग आज विदेशों में बड़े पदों पर काबिज हैं। पीएम ने 125 करोड़ भारतीयों की तरफ से देश में प्रवासी सांसदों का वेलकम किया।

PM का चीन को बड़ा इशारा- हम किसी की जमीन पर नजर नहीं रखतेअरुणाचल में चल रहे सीमा विवाद पर पीएम पड़ोसी मुल्कों को इशारा देते हुए में अपनी बात रखी और कहा कि भारत कभी किसी की जमीन और संसाधनों पर नजर नहीं रखता।

संबोधन के दौरान पीेएम ने न्यू इंडिया की ओर भारत के बढ़ते कदमों को बड़ी उपलब्धि करार दिया। पीएम ने कहा कि आज भारत एफडीआई के क्षेत्र में इस मुकाम पर पहुंच गया है कि वह दुनिया भर में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। 

इस सम्मेलन में 23 देशों के 140 सांसद आए हैं और कई मेयर भी यहां मौजूद है। पीएम ने प्रवासी सांसदों से कहा आपने जो मुकाम हासिल किया है इससे हम ये बात समझ सकते हैं कि आपके पूर्वजों को आप पर कितना गर्व है? भारत की विकास यात्रा के लिए हम प्रवासियों के प्रभारी है.

इस दौरान पीएम ने प्रथम और दूसरे विश्व युद्ध में भारतीयों सैनिकों के शहीद होने की बात रखते हुए कहा कि विश्व को भारत के बलिदान का महत्व समझना होगा। भारत में अगले साल 2019 में कुंभ मेले का आयोजन होना है, जिसमें शामिल होने का निमंत्रण पीएम ने प्रवासी सांसदों को भी दिया। पीएम ने कहा कि यूनेस्कों ने कुंभ मेले को पहचान दी है। न्यू इंडिया में प्रवासियों की ओर से सहयोग के लिए पीएम ने अपील करते हुए कहा कि चाहे आप किसी भी देश में हो, लेकिन उम्मीद की जाती है कि न्यू इंडिया के कॉन्सेप्ट में योगदान जरूर देंगे।

Back to top button