क्या आप जानते हैं, PM मोदी दुनिया के इकलौते नेता, जो चीन के खिलाफ सीना तानकर खड़े हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के एकमात्र ऐसे नेता हैं जो चीन के बेल्ट एंड रोड (बीआरआई) के खिलाफ सीना तानकर खड़े रहे हैं, जबकि अमेरिका तक इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर लगातार खामोशी साधे रहा है।

उन्होंने सांसदों से कहा कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के महत्वाकांक्षी बीआरआई प्रोजेक्ट पर मोदी और उनकी टीम ने हमेशा खुलकर अपनी बात रखी है। फिल्स्बरी ने कहा कि मोदी दुनिया के अकेले ऐसे नेता हैं जो अभी भी चीन की इस पहल के खिलाफ खड़े हुए हैं।
चूंकि चीन के बेल्ट एंड रोड इनीशिएटिव में आंशिक रूप से भारत की संप्रभुता का उल्लंघन शामिल है इसलिए मोदी और उनकी टीम ने इस पर खुलकर अपने विचार रखे हैं।
फिल्स्बरी ने कहा कि यह करीब पांच साल पुरानी परियोजना है जबकि अमेरिकी सरकार इस पर अभी तक चुप्पी साधे हुए है।